पेट्रोल की एक्चुअल कीमत कितनी हैं
पेट्रोल की असली कीमत !
सायद कुछ लोगो को न पता हो की पेट्रोल की असली कीमत कितनी है। जिनको नहीं पता उनको बता दे की भारत में पेट्रोल की असली कीमत 33.5रूपये/लीटर हैं।
लेकिन क्या आपको पता है 33.5रूपये/लीटर पेट्रोल को 91रूपये/लीटर या इसके आस - पास पेट्रोल पम्प पर क्यों लिया जाता हैं। 33.5रूपये/लीटर के पेट्रोल की कीमत 91रूपये/लीटर के आस - पास क्यों बन जाता हैं। पेट्रोल की कीमत ऊपर निचे होता रहता हैं। लेकिन एक एवरेज से समझते हैं जो की है 91रूपये/लीटर। अगर आप पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल का रेट 91 रूपये देख रहे हैं तो असल में 33.5 रूपये का होता है। जो ये पेट्रोल होता इसका बेसिक रेट 33.5 रूपये होता है। इसके बाद इसमें जुड़ता हैं सेन्ट्रल गौरमेंट का टैक्स जो की होता है 33 रूपये के आस - पास इसके बाद इसमें जुड़ता है स्टेट गौरमेंट का टैक्स जो की है 21 रूपये के आस - पास और फिर एड होता है पेट्रोल पम्प के मालिक का कमीशन जो की है 3.5 रूपये के आस - पास हर लीटर पीछे 3 से 4 रूपये पेट्रोल पम्प के मालिक की कमाई होती हैं। और इन सभी को जोड़े तो होता है 91 रूपये।
33.5 पेट्रोल रेट +33 टैक्स +21 रूपये टैक्स +3.5 रूपये पेट्रोल पम्प मालिक =91 रूपये
यहाँ पे पेट्रोल के टैक्स से जो भी गौरमेंट का लॉस होता है उसे मेकअप कर रही हैं। और यहाँ पर पेट्रोल की कीमतों में उछाल नहीं बल्की इसके टैक्स में उछाल आया है। पेट्रोल की कीमतों में बहुत ही काम का उतर चढ़ाव आता हैं।
पेट्रोल की असली कीमत !
पेट्रोल कितने में मिलता हैं !
0 टिप्पणियाँ