header

गूगल कैप्चा को बायपास कैसे करें, how to bypass google recaptcha in chrome, firfox

bypass google recaptcha 

हैल्लो दोस्तों 

आज हम बात करने वाले गूगल कैप्चा को बायपास कैसे करें। लेकिन इससे पहले ये जान लेते है reCaptcha क्या हैं। 

reCaptcha क्या हैं। 

reCaptcha गूगल द्वारा चलाई जाने वाली फ्री सर्विस है। जो की स्पेम को रोकने के लिए इसे इस्तेमाल लिया जाता हैं। यानी अगर हम किसी फाइल या कुछ भी डाउनलोड करते हैं  या किसी - किसी वेबसाइट को खोलते हैं वहां हमें एक कैप्चा सॉल्व करना पड़ता है। जहा कुछ ऑब्जेक्ट को सलेकट करने को कहा जाता हैं। अगर हम डिफरेंट आब्जेकट को सलेक्ट करते है तो तो कैप्चा सॉल्व नहीं होता है और हम आगे नहीं बढ़ पते। जिससे हमारा काफी समय नुकसान होता है। ये reCaptcha इसलिए वहां लगाया जाता है जिससे ह्यूमन और रोबोट का पहचान किया जा सके। इससे पता चलता है की इंटरनेट कोई आदमी चला रहा है या कोई मशीन। कुछ एक reCaptcha तो इतने टेढ़े होते हैं जिसको सॉल्व करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है जिससे समय का भी नुकसान झेलना पड़ता है। 

recaptcha बाईपास कैसे करे। how to bypass recaptcha 

1 - गूगल कैप्चा को बाईपास  केलिए सबसे पहले अपने ब्राउजर को खोल लेना हैं। और गूगल ओपन कर के buster captcha solver chrome लिख के सर्च कर लेना हैं। अगर आप का ब्राउजर कोई और है तो क्रोम के जगह पर आप अपने ब्राउजर का नाम लिखेंगे। ये एक तरह का एक्सटेंसन सभी ब्राउजर पर काम करेगा। मै यहाँ क्रोम पर बताने वाला हु। 

2 - आगे बढ़ने पर सबसे पहले वाला वेबसइट chrome.google.com वाली वेबसाइट खोल लेना हैं जो की ये वेबसाइट गूगल क्रोम की हैं। यहाँ आप को buster captcha solver for humans लिखा मिले गा उसी के ठीक सामने Add to Chrome का एक बटन मिले गा। Add to Chrome पर क्लिक कर के इस एक्सटेंसन को google chrome में add कर लेना हैं। 


3 - एड करने के बाद एक मैसेज और मिलेगा जो की कन्फर्म करने लिए होगा। आप को फिर से add extension पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद ये extension आप के ब्राउजर में add हो जायेगा। 

अब आप किसी भी वेबसाइट पर जायेंगे अगर वहा पर reCaptcha लगाया गया होगा तो ये एक्सटेंसन अपने आप ही एक्टिवेट हो जायेगा और जैसे ही i am not a robot पर किल्क करते हैं तो ये कैप्चा अपनेआप सॉल्व हो जाये गा। आप को किसी भी डिफरेंट आब्जेक्ट को सलेकट करने की जरुरत नहीं। 

recaptcha


"यहाँ एक बात ध्यान दे"

जो गूगल कैप्चा है वहां जैसे ही i am not a robot  पर क्लिक करेंगे आप को इमेजेस दिखाए जायेंगे लेकिन आप को उन इमेजेस को ना सलेक्ट करते हुए निचे बने उस  extension वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना हैं। आप का कैप्चा सॉल्व हो जाये गा और इससे आप का काफी समय भी बचे गा। 




tags-

How to Bypass Recaptcha in Chrome

how to bypass google recaptcha

how to bypass google captcha

bypass google recaptcha python

bypass google recaptcha v2

bypass google recaptcha javascript

bypass google recaptcha php

bypass google recaptcha openbullet

bypass google invisible recaptcha

c# bypass google recaptcha

bypass google sorry (recaptcha)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ